जमशेदपुर में राजिम मेला 19 को

जमशेदपुर. जमशेदपुर के दोमुहानी में 19 यानि रविवार को विशाल राजिम मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में छत्‍तीसगढी समाज से जुड्े हुए तमाम लोग उपस्थित रहेंगे. मेले में सामुहिक विवाह का आयोजन होगा. जिसमें गरीब वर बधू का विवाह होगा. मेला सुबह से दिनभर चलेगा. काफी संख्‍या में लोगों के आने की संभावना है.

Paint your home

Contact us - 9234703901
Or mail us Helpdesk.chandan@gmail.com

तस्वीरों में- छत्तीसगढ़ में राउत नाचा महोत्सव


राउत नाच यानी छत्तीसगढ़ में परम्परागत रुप से दूध-दही का व्यवसाय करने वाले यदुवंशियों के शौर्य और लोक के मिले-जुले रंगों वाला एक ऐसा लोकनृत्य जिसकी धूम पखवाड़े भर तक बनी रहती है.छत्तीसगढ़ में धान की कटाई-मिंजाई के साथ ही देवउठनी एकादशी से गांव-गांव में राउत अपनी खास पोशाक में झुंड के झुंड नृत्य करते और घरों से दान और ईनाम एकत्र करते हुए निकलते हैं.इन नर्तकों के साथ किसी स्त्री को देख कर चौंकिएगा नहीं. असल में ये स्त्री वेश में पुरुष होते हैं, जो ‘परी’ कहलाते हैं.

साथ में होता है पारंपरिक ‘गड़वा बाजा’ बजाने वाले ‘बजगरियों’ का समूह.राउत नाच के मौसम में इन ‘परियों’ और ‘बजगरियों ’ की चांदी रहती है और उन्हें किसी राउत नर्तकों के दल में शामिल रह कर नृत्य करने के बदले अच्छी-खासी रकम मिलती है. इनके मोल-भाव के लिए बाक़ायदा मेला लगता है.इस लोकनृत्य में राउत नर्तक पारंपरिक लोकमंगल के दोहे गाते हैं, पहेलियां बुझाते हैं, शेरो-शायरी करते हैं. अगर आपको अपने अंदाज में फरीदा ख़ानम और गुलाम अली की ग़ज़लें गाते नर्तकों का कोई दल झूमता नजर आ जाए तो मान लीजिए कि यह आधुनिकता का असर है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले कई सालों से राउत बाज़ार और राउत मेला लगता रहा है. लेकिन पिछले 30 सालों से इस मेले की जगह राउत नाच महोत्सव ने ले ली है.राउत नाच महोत्सव में राज्य के कोने-कोने से नर्तकों का दल एकत्र होता है. अलग-अलग रंगों और नृत्य के साथ जब एक के बाद एक कोई छह हजार से अधिक नर्तक मैदान में उतरते हैं तो उसकी छटा देखते ही बनती है.
एक साथ हज़ारों नर्तकों की सहभागिता वाले अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में राज्य और राज्य से बाहर के दर्शक बड़ी संख्या में उमड़ते हैं. पूरी तरह जन सहयोग से आयोजित होने वाले इस उत्सव की धमक बहुत समय तक बनी रहती है.
और अधिक तस्वीर देखने के लिए BBCHINDI के वेबसाइट पर जाए या यहाँ CLICK करे. BBC HINDI

समाज द्वारा एक लय में नवरात्री के विसर्जन समारोह में |



चुकी ये ब्लॉग मैंने अभी चालू किया है इस लिए ये तस्वीर आप को पुराणी लग सकती है | फ़िर भी कमेंट्स भेज कर इसका स्वागत करे |

कृष्ण बलराम रथ यात्रा


जमशेदपुर | गाँधी नगर में छतीसगढ़ समाज द्वारा मटकी फोड़, कृष्ण बलराम रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में समाज के लोग के साथ अन्य समुदाय दे लोगो ने हिस्सा लिया ये आयोजन हर साल होता है और दिन प्रतिदिन इसकी आयोजन की रूप बढती जा रही है

मोर नवा और पहला पोस्ट

चंदन के तरफ़ से सब्बो झन ला जोहर | आज में हा नवा ब्लॉग चालू करत हाव आप मन ला ये कैसन लागिस ले मोला जरुर बताहु अभी लिखे बार चालू नही करे हव फेर ४-६ दिन में चालु कर दुहु | प्रेरणा मोला संजीव तिवारी जे ले मिलिस हे एकर बार धन्यवाद् | आप के आशीर्वाद मिळत रिहे ता अच्छा हे फेर comments दे बार ता आप मन हावच हव मोला का चिंता हे comments ता आप मन ला करना हे |
चंदन कुमार साहू
जमशेदपुर
09204660010

About